मंगलवार, 17 मई 2016

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनोती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो!

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम!

संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम!

कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!

साथियों हरिवंश राय बच्चन की यह कविता का एक

हिस्सा आज भी हर संघर्ष करने वाले व्यक्तियों के लिये

अत्यंत प्रेरणादायक है!

सभी प्रतियोगि परीक्षा में तथा अन्य परीक्षाओ मे भाग

लेने वाले छात्रों को बहुत ज्यादा धैर्य रखने की

आवश्कता होती है!
सतत् प्रयास करते रहने के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ आगे प्रयास करते रहना होगा

Negativity नकारात्मकता को छोड़ना होगा

शुभकामनाओं के साथ

आपका अपना

डॉ. पंकज सिंह
संपर्क
09425856391
09827116357

5 टिप्‍पणियां: